चोर का राफेल से भी बड़ा घोटाला हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: बरिष्ठ पत्रकार साईनाथ.




महाराष्ट्र का उदाहरण: देते हुए साईनाथ ने कहा 'तक़रीबन 2.80 लाख किसान ने अपने खेतो मे सोया उगाया था. एक जिले के किसान ने 19.2 करोड़ रूपये का प्रीमियम अदा किया. इसके अलाबा केंद्र और राज्य सरकार की और से 77-77 करोड़ रूपये यानी कुल 173 रूपये बीमा के लिए रिलायंस इन्शुरन्स दिए जाते हैं.'


उन्होंने कहा, 'किसानो की पूरी फसल बर्बाद हो गई और बीमा कंपनी ने किसानो को पैसे का भुगतान किया. एक जिले  मे रिलायंस ने 30 करोड़ रूपये दिए, जिससे बिना एक पैसा लगाए उसे कुल 143 करोड़ रूपये का लाभ मिला अब इस हिसाब से हर जिले को किए गए भुगतान और कंपनी को हुए लाभ का अनुमान लगया जा सकता हैं.'

बरिष्ठ पत्रकार साईनाथ ने कहा, 'पिछले 20 सालो मे हर दिन 2 हजार किसान खाती छोड़ रहे हैं, ऐसे किसानो की संख्या लगातार घट रही हैं जिनकी अपनी खेतिहर ज़मीन हुआ करती थी और ऐसे किसानो की संख्या बढ़ रही हैं जो किराये पर ज़मीन लेकर खेती कर रहे हैं, इन किरयेदार किसानो मे 80 प्रतिसत कर्ज मे डूबे हुए हैं.'

Comments