बोजेपी विधायक बुक्कल नवाब (MLC Bukkal Nawab) के हनुमान जी पर दिए गए बयान से सियासत तेज हो गई है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. बुक्कल नवाब ने कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे.
![]() |
| इससे पहले यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताया था. |
#BJP विधायक एमएलसी बुक्कल नवाब (Bukkal Nawab) के हनुमान जी पर दिए गए बयान से सियासत तेज हो गई है.
विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपावाले पहले तय कर लें कि हनुमान जी हैं क्या?
कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकार सिंह ने कहा कि भाजपा समाज को बांटने की राजनीति करती है और बुक्कल नवाब का आया ताजा बयान समाज को बांटने वाला है. समाज को जातियों, धर्मो में बांटने की राजनीति यही लोग करते हैं. वहीं, कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने कहा, 'भाजपा पहले तय कर ले कि हनुमानजी की जाति क्या है? हमें तो सिर्फ इतना पता है कि हनुमानजी सभी के इष्ट देवता हैं. वह पवनसुत हनुमान हैं और वह हमेशा से हम सभी के इष्ट थे और रहेंगे.'


Comments
Post a Comment