"आदर्श संग्राम पार्टी " संस्थापक/ अध्यक्ष होने से पहले मैं एक क्रांतिकारी समाज सेवक हूँ।

(मेरा परिचय आप का सहयोग ) "आदर्श संग्राम पार्टी " संस्थापक/ अध्यक्ष होने से पहले मैं एक क्रांतिकारी समाज सेवक हूँ। 


दोस्तो मेरा नाम "गौतम भारती" है मेरा जन्म एक फौजी परिवार में हुआ अपना बहुत समय देश के सैनिकों के बीच मे गुजारा। आज मैं आपको  अपना थोड़ा परिचय देना चाहता हूँ। दोस्तो वर्ष 2003 में एक अंतरराष्ट्रीय संस्था का गठन हुआ जिसका नाम "वर्ल्ड एक्टिव सोसाइटी" हैं उस संस्था की स्थापना भी मेरे व मेरे कर्मठ साथियो के साथ करा गया था। हमने पूरी शिद्दत से समाजसेवी होने का हक निभाया,ऐसे अनेको काम करे जो अखबारों की सुर्खियां बने जिसे समय आने पर बताया जा सकता है । इस दौरान देश मे एक क्रांतिकारी सोच के रूप में माननिये श्री अन्ना हज़ारे जी उभरे पूरे देश मे उम्मीद जगी की अब भ्रस्टाचार से छुटकारा मिलने वाला है उसी वर्ष 2011 में मेरा उन महान हस्ती से मिलना हुआ पूरा पूरा देश मानो दिल्ली के रामलीला मैदान में उमड़ पड़ा ही । खुशी का आलम नही था कि चलो हम जैसे छोटे समाजसेवी को एक लीडर मिला ,पर कुछ भ्रस्ट राजनीतिक पार्टियो के षड़यंत्र ने इस आंदोलन को कुचल दिया और इस टूटन से एक पार्टी बानी जिसका नाम पूरा दिल्ली जनता है। उसमें भी कार्य करने का अवसर मिला पर वह भी वही अमीरों व करोड़पति लोगो का जमावड़ा देख हमने दिल्ली व लखनऊ में खूब मेहनत करा उस पार्टी के लिए ऐसा भी वक्त आया की कई अंग्रेजी अखबारों ने यह तक छाप दिया कि मोहन लालगंज लोकसभा के लिए गौतम भारती उस पार्टी का सबसे सही उम्मीदवार है, पर सारा माजरा वही अटक गया कि तुम एक मध्यमवर्ग के नागरिक हो सो लाखों रुपये यानी 21 लाख कहा से लाता उनको देने को सो चुनाव लड़ने का टिकट नही मिला । ऐसे में एक क्षत्रिय पार्टी ने टिकट दिया खुशी इस बात की थी कि राजनीति में जाकर एक मौका होगा अपनी सामाजिक सोच को सदन /संसद तक पहुचाने का पर बिन धन वो चुनाव हार गाय और उस पार्टी का रवैया भी एक अमीर आदमी वाला रहा और हार का पूरा ठीकरा सीधे मुझ पर मढ़ा बल्कि सच्चाई यह थी कि जब पार्टी अध्यक्ष का नामांकन निर्वाचन से रद्द हुआ तो उसने चीढ़ कर सारे प्रचार वाहन वापस कर लिया कोई प्रचार सामग्री नही दिया,एक बात तो साफ थी कि माध्यम वर्ग के नागरिक राजनीति से क्यो बचत है उस पार्टी के अध्यक्ष ने बात दिया उस दिन वर्ष 2014 से ठान लिया कि एक ऐसी पार्टी बनाने की जरूरत है जहाँ हमारे देश का हर माध्यम वर्गीय देश वाशी भी राजनीति में आकर हम मध्यमवर्ग की आवाज़ को सदन तक पहुचाए । ईश्वर की कृपा और पूरे देशवाशियो की दुआ से वर्ष 2017 में (आदर्श संग्राम पार्टी ) की स्थापना करा गया जिसमें देश का सभी माध्यम वर्ग के क्रांतिकारी व देश भक्ति की सोच रखने वालों के साथ मिलकर कार्य शुरू कर दिया और आज आपसभी की दुआ से हमारी पार्टी लगभग भारत के हर क्षेत्र में अपने सांसद/ लोकसभा प्रत्याशी उतारने को तैयार है। सिर्फ उनको ही पार्टी मौका देगी जिसके पास मध्यमवर्ग के दुष्वारियों का हल होगा।क्योकि पैसे के बल पर इस पार्टी में प्रत्याशी बनाने की कोई उम्मीद नही है। अगर मुझको जानना हो तो अपने घर के उस सदस्य की कल्पना करे जो रात दिन आपके पूरे परिवार का हित तो करता है पर बदले में कुछ नही चाहता ,पर फिरभी उसको सभी की खरी खोटी सुन्ना पड़ता है पर आपके लिये कर्तव्य व प्यार काम नही होता। बस आपसभी का गौतम भारती ऐसा ही है। देश सेवा के लिए अपनी नोकरी। छोड़ी दुनिया के ताने सुने पर मध्यमवर्ग के कल्याण के लिए किसी माध्यम वर्ग के नागरिक को कुर्बानी तो देनी थी सो मैने खुद को पूरे देशवाशियों के लिए सही समझा अपना जीवन देश की करोड़ो मध्यमवर्गीय जनता के हवाले कर दिया।

जय हिंद ।  जय आदर्श संग्राम।।

आपसभी का अपना

गौतम भारती
सेवक/ संस्थापक/अध्यक्ष
Join आदर्श संग्राम पार्टी =  https://www.asp4india.org/

Comments