आदर्श संग्राम पार्टी को कैसे मजबूत करे क्या आपलोग इस विषय पर कुछ विचार कर रहे है क्या ?


इसमे से कुछ भ्रमित लोग केवल ग्रुप को एंजॉय कर रहे है या पार्टी की केवल निगरानी कर रहे है ,क्या कोई साथी ऐसा भी है जो ये दावा करे की उसने पार्टी के लिए एक सभा आयोजित करी या कितनी संख्या में लोगो को पार्टी से जोड़ा या पार्टी किस लिए काम करेगी ये जनता को बताया हो ? मेरा आपसभी से निवेदन है कि राजनीति सिर्फ राजनीति नही बल्कि देश को सवारने का एक अवसर है जो कि एक राष्ट्र पूजा है। सोचे समझे अगर अगर नही समझे तो कृपया पार्टी के इस ग्रुप से आप हटने के लिए स्वतंत्र है।

सभी राजनीतिक दलों में जो कार्यकर्ता समाज के लिए अपना योगदान दे रहे हैं जो कार्यकर्ता पैसे से कमजोर है और उन कार्यकर्तओं को कभी भी चुनाव लड़ने का पार्टी द्वारा मौका नहीं दिया गया हम उन्हीं कार्यकर्तओं को मंत्री विधायक सांसद बनाने जा रहे हैं या तो उन कार्यकर्ताओं को सभी राजनीतिक दल लोकसभा का टिकट देकर सभी पुराने नेता पूंजी पती के लोग वोट करके मंत्री विधायक सांसद बनाकर एहशान करें तो लगे कि वाकई इस देश मे गरीबों के साथ न्याय की जा रही है अगर सारे पूंजीपति ऐसा नहीं करते तो सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि *आदर्श संग्राम पार्टी* दिल से स्वागत करती है आपलोग हमारे साथ खड़े हो जाइये हम सबको बारी बारी मंत्री विधायक सांसद बनाकर सबका सपना पूरा जरूर करेंगे !! जय आदर्श संग्राम। राष्ट्र एकता जिंदाबाद।।
जय हिंद।
आपका साथी
गौतम भारती
सेवक/ अध्यक्ष
आदर्श संग्राम पार्टी.

Comments